[Team Insider] राज्य में गर्मी ने दस्तक दे दी है। अब धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। और गर्मी बढ़ने लगी है। गर्मी के दस्तक देते ही पानी की समस्या उत्पन्न होने लगती है। वही जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के टेल्को महानंद बस्ती के सैकड़ों महिलाओं ने पानी को लेकर प्रदर्शन किया।
बस्ती में पानी की किल्लत
बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का यह सबसे प्रमुख स्लम बस्ती है। यहां हजारों की संख्या में दिहाड़ी मजदूरी करनेवाले लोग रहते हैं। बस्ती में घोर पानी की किल्लत अभी से ही शुरू हो गई है। बस्ती में लगे सरकारी चापाकल सूख चुके हैं। बस्ती में जुस्को द्वारा पानी के लिए पाइपलाइन बिछाया गया है । मगर शुल्क अधिक होने की वजह से लोग कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं।
बस्तीवासी आंदोलन की राह पर
बस्तीवासी जुस्को, जेएनएसी और विधायक दरबार में फरियाद लगाकर थक चुके हैं। मगर कहीं से समाधान नहीं निकलता देख बस्ती वासियों के सब्र का बांध टूट चुका है। और विवश हो कर बस्तीवासी आंदोलन की राह निकल पड़े । बस्ती वासियों ने सरकार और जिला प्रशासन से पुराने दर पर जुस्को से पानी का कनेक्शन दिलाने की मांग की है।
पानी कनेक्शन के लिए दस हजार रुपए कहां से लाएंगे
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पानी कनेक्शन के लिए दस हजार रुपए कहां से लाएंगे। जुस्को पानी कनेक्शन के लिए दस हजार रुपए की मांग कर रहा है। जबकि पुराना दर 35 सौ रुपए ही था। महिलाओं का कहना है , कि अगर उनकी समस्याओं पर जुस्को प्रबंधन गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो जुस्को कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा ।