[Team Insider] जमशेदपुर के साकची थाना के अंतर्गत साकची बाजार में रविवार को एक दुकानदार से कुछ लोगो ने मारपीट की । बता दें की एक फुटपाथ दुकानदार आशीष मजूमदार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।वही मारपीट में आशीष मजूमदार को घायल कर दिया वहीं उसके सर पर गहरी चोट आई है । आशीष मजूमदार का आरोप है कि इस घटना में उसके सोने की चेन और 1500 सो रुपए भी लूट लिए इस घटना की जानकारी मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची । वही दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है
क्या है मामला
घायल फुटपाथ दुकानदार आशीष मजूमदार भुइयांडीह का रहने वाला है। उसके बेटे ने बताया कि उनके पिता आशीष मजूमदार झंडा चौक पर कपड़े की फुटपाथ दुकान लगाते हैं। वह रविवार को भी दुकान लगाए हुए थे। तभी बगल में कपड़े के बड़े शोरूम गोटी कपड़ा दुकान के मालिक के कहने पर दुकान में काम करने वाले गुड्डू, मणिलाल और जयदेव समेत चार-पांच लोग आए। इसी बीच आशीष मजूमदार ने कुछ कहा तो सभी लोग मारपीट करने लगे और आशीष मजूमदार को घायल कर दिया। सोने की चेन और 1500 रुपए लूटकर फरार हो गए।