[ Team insider] जामताड़ा मिहिजाम थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय अपराधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 419 को कोरीडोर बना रखा हुया है।आज इसी मार्ग से अपराधी द्वारा भारी मात्रा में राष्ट्रद्रोही सामग्रियां विस्फोटक ले जाने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बात का खुलासा एसपी को मिले गुप्त सूचना पर कार्यवाही में हुई है।
मिहिजाम पुलिस ने बंगाल की टाटा सुमो गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ा।
हाँसीपहाड़ी के रास्ते मिहिजाम होते हुये जामताड़ा की ओर जाने के क्रम में इंदिरा चौक के पास दविश दी गयी,परंतु भागने के कारण वेवा पंचायत भवन के पास गाड़ी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। गाड़ी में से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। पुलिस को 28 कार्टुन जिलेटिन तार और 8 कार्टुन जिलेटिन डेटनेटर छड़ मिला है। वहीं चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने मे सफल हो गया। घटना की पुष्टि एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने किया है। उन्होंने शीघ्र विस्तृत जानकारी देने का भरोसा दिया है। इस कारवाई में मिहिजाम थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह,एएसआई प्रभात कुमार व पुलिस बल का महत्वपूर्ण भागीदारी रही।