जयनगर से समस्तीपुर जा रही जानकी एक्सप्रेस समस्तीपुर में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में यात्री बाल-बाल बच गए। हालांकि एक महिला का हाथ टूट गया। जबकि एक भैंस की मौत हो गई. इस हादसे के बाद करीब 20 मीनट तक ट्रेन परिचानल बाधित रहा। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जयनगर से कटिहार जा रही जानकी एक्सप्रेस समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड में अंगारघाट स्टेशन के समीप अचानक एक भैंस से टकरा गई। इस हादसे में भैंस की कट कर मौत हो गई, जबकि एक महिला का एक हाथ टूट कर लटक गया।जिसके बाद महिला के परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7:30 बजे अंगारघाट रेलवे स्टेशन के समीपर एक महिला भैस चरा रही थी, भैस की रस्सी महिला के हाथ में थी। इस दौरान जैसे ही जयराम एक्सप्रेस पूर्वी आउटडोर के पास पहुंची, भैंस दौड़ने लगी और पटरी पर आ गई, जिससे भैंस ट्रेन से कट गई। वहीं भैंस को पटरी पर जाने से रोकने की कोशिश में महिला भी ट्रेन से टकरा गई जिससे उसका हाथ टूट कर झूलने लगा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए समस्तीपुर अस्पताल ले जाया गया। महिला की पहचान अंगार पंचायत के वार्ड दस निवासी रामाशीष पासवान की पत्नी मुको देवी के रुप में हुई है।
छपरा में प्रसव के बाद महिला की मौ’त, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप