शनिवार को नगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार व सीओ अभिषेक आनन्द आदि के अगुवाई में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें एक मामले का ऑन द स्पाट निष्पादन किया गया। जिसमें सिंगाड़ी गांव निवासी मुक्ति प्रसाद बनाम अमित शंकर सिंह, का मामला शामिल है। इसके साथ ही नगर के अहिरानी टोला निवासी राधिका देवी बनाम जितेंद्र राम एवं बनकटवा कोल्ड स्टोर निवासी पंकज सोनी बनाम अमरेश सोनी और विशनपुरवा गांव निवासी नवल किशोर राम बनाम दिनेश राम को नोटिस करते हुए अपने अपने कागजात के साथ शनिवार को आने के लिए नोटिस निर्गत किया गया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए आवश्यकता होने पर हम लोग विवादित भूखंड पर पहुंच कर मापी कराते हुए मामलों का निष्पादन करने का काम कर रहें है। अधिक मामले भूमि संबंधित ही आ रहें है।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही को लेकर BDO ने स्कूल के शिक्षकों पर की कार्रवाई