जदयू को आज एक बड़ा झटका लगा। जदयू के पूर्व MLC रणवीर नंदन ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने किस कारण से इस्तीफा दिया है इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया है। आज सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने अपना इस्तीफा ललन सिंह को भेजा। बदले में उन्हें जदयू के तरफ से निष्कासित कर दिया गया। इस्तीफा देने के 2 घंटे बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनके निष्कासन का पत्र निकाला।
बिना कारण बताए दिया इस्तीफा
पूर्व MLC रणवीर नंदन ने बिना कोई कारण बताए जदयू से इस्तीफा दे दिया। ललन सिंह को भेजे गए पत्र में उन्होंने सिर्फ इतना लिखा की ” मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।”
उमेश कुशवाहा ने निकाला निष्कासन पत्र
पूर्व MLC रणवीर नंदन के इस्तीफा सौंपने के 2 घंटे बाद उन्हें जदयू से निष्कासित कर दिया गया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने उनके निष्कासन का पत्र निकाला। जिसमें लिखा है कि ” आपके द्वारा पार्टी के विचार धारा से विपरीत लगातार प्रेस विज्ञप्ति/बयान देने एवं पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त रहने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी पद से पदमुक्त कर प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए छ: वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”