लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारियों में लगी हुई है। बिहार में भी राजनीतिक पार्टियां अपने संगठन में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। खास कर जदयू का फोकस लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी को और ज्यादा मजबूत करना है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू की दो दिवसीय बैठक हो रही है। जिसका आज दूसरा दिन है। लेकिन बैठक से ठीक पहले जेडीयू दफ्तार के बाहर कुछ अलग ही नजारा दिखा। बैठक में शामिल होने आए जेडीयू के नेता ‘देश का पीएम कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगाते दिखे।
बिहार में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 48 घंटे में मिले 200 मरीज
जदयू नेता का दावा, मोदी को कोई टक्कर दे सकता है तो वह है सीएम नीतीश
नीतीश ने जब से विपक्षी एकजुटता की मुहिम शुरु की है तब से उनके पीएम बनने की दावेदारी पर चर्चा तेज हो गई है हालांकि कई बार नीतीश कुमार ने भी सफाई देते हुए कहा कि उन्हें पीएम बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है इसके बाद भी जदयू नेता उन्हें पीएम पद के दावेदार के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश में लगे है। जेडीयू नेता लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद हैं। अब जब विपक्षी दलों का गठबंधन बन गया है और राहुल गांधी ही पीएम पद के उम्मीदवार होंगे, यह भी लगभग तय हो चुका है तो एक बार फिर से जेडीयू के नेता उन्हें पीएम पद का प्रबल उम्मीदवार बता रहे हैं।
वहीं अब दो दिवसीय बैठक में शामिल होने पहुंचे जेडीयू के प्रखंड अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री बनाने के लिए जोरदार नारेबाजी की। प्रखंड अध्यक्ष ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार के जैसा हो’ के नारे लगाते नजर आए। उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वह नीतीश कुमार हैं।