मामला पटना का है। जहां मंगलवार को मुख्यमंत्री के नए आवास सात सर्कुलर रोड के पास से एक विचित्र मामला सामने आया। यहां दरभंगा से आए जदयू नेता अवधेश लाल सीएम से मिलने और उनसे मदद मांगने पहुंचे। दरअसल अवधेश लाल अपनी पत्नी से डर कर सीएम आवास पहुंचे थे और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलना चाहते थे। उनके साथ ही उनकी माँ और बहन भी मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाने आए थे।
सीएम से मांगी मदद
वहीं जब अवधेश लाल से उनकी परेशानी की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वह पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और पदाधिकारी है। इसी कारण वह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाने आए है। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी नक्सली संगठन के कमांडर मनोज लालदेव के बहकावे में आ चुकी है और उसके कहने पर ही सारे काम कर रही है।
पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
जदयू नेता ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नक्सली कमांडर मनोज लालदेव जो कहता है उनकी पत्नी वैसा ही करती है। यह मामला इतना आगे बढ़ चुका है कि उन्होंने कई दफे थाने और कोर्ट तक के चक्कर लगा चुके है। साथ ही उनका उनकी पत्नी के साथ चल रहे विवाद पर समझौता भी हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने साल 2012 में भी उनके ऊपर एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं जदयू नेता ने यह भी बताया कि उनके बच्चे पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। जिन्हें उनकी पत्नी हमेशा परेशान करते रहती है. इन सब से परेशान होकर आज वह इस मामले पर सीएम से बात एवं मदद मांगने सीएम आवास पहुंचे है।