लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रधानमंत्री के द्वारा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के समाजवाद पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का बेटा है लेकिन वह राजनीति में नहीं आया, अब क्यों नहीं आयें यह सब लोग जानते हैं। वहीं पीएम मोदी को लेकर कहा कि मोदी को तो कोई बच्चा नहीं है हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इन लोगों को बाल बच्चा दे ताकि वह लोग भी राजनीति में आये।
कौन सच्चा कौन झूठा
वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को समाजवादी कहने पर कहा कि कौन झूठ बोल रहा है यह सब कोई जानता है। पहले प्रधानमंत्री यह बताएं कि उन्होंने ही कहा था कि जदयू का मतलब है ‘जनता का दमन और उत्पीडन’। अब यह सच है या अब सच है इसका फैसला नीतीश कुमार खुद करें। नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा बड़का झूठा पार्टी है। अब आप दोनों तय करें कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। लालू प्रसाद यादव ने कहा नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को बेटा बेटी नहीं है, लालू प्रसाद यादव ने कहा नीतीश कुमार का एक बेटा है वह भी सबको पता है कि वह क्या है। दरअसल समाजवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की थी जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पलटवार किया है।
नीतीश कुमार एक समाजवादी नेता
इधर आज भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी कहा है कि पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को सबसे बड़ा समाजवादी नेता बताया है। यह वाकई में सही है। सीएम नीतीश कुमार ने समाजवाद का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि नीतीश कुमार एक समाजवादी नेता हैं और परिवारवाद से उन्हें कोई मतलब नहीं है। इस दौरान उन्होंने जदयू से चल रहे तकरार को भी गलत बताया है। संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और जदयू में कोई दूरी नहीं थी आज भी दोनों दल एक हैं इनमें कोई दूरी नहीं है।