गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बड़बोलेपन के कारण विवादों में हैं। दरअसल मंगलवार को गोपाल मंडल नवगछिया इंटरनेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए JDU प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं व मंत्री के सामने अपनी ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने नवगछिया एसपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
गोपाल मंडल ने अपनी ही पार्टी से सांसद अजय मंडल पर तंज करते हुए कहा कि ‘पार्टी में दरार पैदा नहीं करें, आप चुनाव जीत गए, हम जीता दिए। पिछली बार एक लाख वोट से जिताए थे, इस बार 40 हजार वोट से जिताए। बस इसीलिए चुनाव जीत गए। इसका ये मतलब नहीं कि क्षत-विक्षत कर दें लोगों को। अरे गोपाल मंडल को कोई खत्म कर सकता है क्या? हम जरासंध हैं। जितना भी अलग करोगे फिर से जुट ही जाएंगे। काम को लोग पसंद करते हैं। भले अजय मंडल किसी को दर्शन न दें, किसी का फोन नहीं उठाएं, लेकिन हमारे लोकप्रिय सांसद हैं काम आएं या न आएं आलाकमान ने ठोक दिया तो गोपाल मंडल ने जितवा दिया।’
इसके अलावा गोपाल मंडल ने कहा कि ‘हम यहां के हीरो हैं। मैंने मुख्यमत्री को पिछली बार बता दिया था कि मैं 25 हजार वोट से जीतूंगा और आज प्रदेश अध्यक्ष को बता देता हूं कि मैं इस बार 35 हजार वोट से जीतूंगा और मैं रिजल्ट पहले देता हूं। लालू जी की सरकार में जेल में बंद कैदी को सीढ़ी के जरिए निकाल कर हत्या कराई थी, उनके ही समय में नवगछिया के बनारसी लाल कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। मैं क्रांतिकारी सलाम इसलिए करता हूं, क्योंकि मैं लड़ाकू हूं, जुझारू हूं, लड़ने वाला आदमी हूं।’
गोपाल मंडल ने आगे कहा कि ‘प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कहेंगे कि सरकार के विरोध में बोलता है, अभी थानेदार और ब्लॉक नहीं सुधरा है। ब्लॉक में सीधे रुपये की लेन-देन होती है। रुपये मिलते हैं तो ठीक है, नहीं तो मामले को खारिज कर दिया जाता है। थानेदार के यहां कोई घायल केस करने जाता है तो उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाता है और फिर उसको भी बुलाता है जिसने मारा-पीटा है। इसके बाद उससे पैसे लेकर 107 का केस कर देता है। पीटने वाला आदमी कहता है कि अबकी बार गर्दन काट देंगे। इसको कौन सुधरेगा, इसको सुधरेंगे एसपी क्या?’
इधर गोपाल मंडल ने भरी सभा में नवगछिया एसपी पूरण झा को शराबी बताते हुए कहा कि ‘अभी जो पुलिस महकमा का हेड है उसका धंधा है बाजार में दबंग लोगों के साथ दारू पीना। अपने आवास पर दबंग लोगों को दारू पिलाना। मैं यह खुलेआम बोलता हूं। मुख्यमंत्री जी को मैंने बोला था कि यह हमसे बर्दाश्त नहीं होगा। नवगछिया के रंगरा में दलित महिला के साथ बलात्कार हुआ था और उस केस को इस पुलिस ने नहीं चलने दिया। पुलिस ने कहा कि बलात्कार हुआ ही नहीं है, इसलिए जब तक ऊपर यानी डीजीपी नहीं सुधरेंगे तब तक यहां नहीं सुधार होगा।’
गोपाल मंडल ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री को कहते हैं तो वह बोलते हैं कि बढ़िया लड़का है, लेकिन बढ़िया क्या रहेगा। आईएएस और आईपीएस किसी की सुनते ही नहीं हैं। एसपी ऑफिस में बैठते तक नहीं हैं।’