बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही प्रशासन लगातार इसको रोकने का प्रयास कर रही है। सीएम नीतीश कुमार लोगों से शराबबंदी कानून का पालन करने की अपील भी कर रहे है। इसके बावजूद भी इसमें कोई कमी नहीं आ रहीं है। आम जनता तो शराबबंदी कानून का धज्जियां उड़ा ही रही है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन और सत्ताधारी दल के बेटे भी इस कानून का धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते सत्ताधारी दल के नेता के बेटे पुलिस की गिरफ्त में हैं।
भागलपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब की एक बड़ी खेप किया जब्त
मामला खगड़िया से है जहां, विधायक का बेटा नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया हैं। बताया जा रहा है कि बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह का बेटा विकेश कुमार नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। युवक के ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब सेवन की बात सामने आई हैं। इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार का कहना है कि जीरोमाईल स्थित विधायक के पेट्रोलपंप पर कुछ लोगों का जमावरा लगा हुआ था। उत्पाद पुलिस रूटीन वर्क के तहत भीड़ को देखकर पेट्रोलपंप के पास गई, वहां उपस्थित लोगों का जांच किया गया। वहां उपस्थित लोगों में विधायक का बेटा भी शामिल था, जिसकी जांच की गई। जांच में विधायक के बेटे का भी शराब सेवन की बात सामने आई हैं। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।