बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। हालाँकि आज की कार्यवाही शोक सभा के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। शोक सभा के दौरान ही भाकपा माले ने गाजा में मारे गए लोगों के लिए श्रदांजलि देने कि मांग की। जिसके बाद सदन में खूब हंगमा हुआ। वहीं सदन के बाहर इस विषय को लेकर जदयू और राजद ही आमने-सामने आ गई है।
JDU विधायक ने जताई नाराजगी
जदयू विधायक जेडीयू विधायक डॉ. संजीव ने भाकपा माले की मांग पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमास ने इजराइल में घुसकर महिलाओं के साथ रेप किया बच्चों के साथ दरिंदगी की और उसके पक्ष में अगर कोई बोलता है तो इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता है। ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। ऐसे सभी लोगों को फ्लाइट का टिकट कटवाकर गाजापट्टी भेज देना चाहिए और वहीं जाकर ये लोग शोक प्रकट करें।
पत्रकारों पर भड़के RJD विधायक
एक ओर जदयू जहाँ भाकपा माले की मांग का विरोध कर रही है वहीं राजद समर्थन में हैं। राजद विधायक मो. नेहालुद्दीन ने कहा कि हम हमास की बात नहीं कर रहे फिलिस्तीन की बात कर रहे हैं। वहां लोग मारे गए मणिपुर में लोग मारे गए इसको लेकर हमलोग ने शोक सभा की मांग की। उसके बाद जब यह सवाल किया गया कि इसको लेकर जदयू नाराज है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में हम नहीं जानते हैं। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि हमास आतंकी संगठन हुआ है या नहीं?
इस सवाल पर राजद विधायक मो. नेहालुद्दीन पत्रकार पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप आतंकी है या नहीं हमको तो आप ही लग रहे है आतंकी। हम किसी को नहीं मानते हैं आतंकी संगठन। हम यहां रहकर क्या बोल सकते हैं। यदि हमने सदन में बात रखी तो क्या हो गया तो इतना बड़ा मुद्दा बना रहे हैं आप लोग?