बिहार को एक और नई सौगात मिलने वाला है। बिहटा एयरपोर्ट के बाद अब जल्द ही पूर्णिया वासियों को भी एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। इसको लेकर JDU नेता संजय झा ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरेंगे। इसके लिए तमाम तैयारी चल रही है। बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की है। जिसके बाद से ये जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल, राज्य सभा सदस्य संजय झा ने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अपडेट दिया है कि दरभंगा की तर्ज पर पूर्णिया से अंतरिम टर्मिनल बनाकर उड़ान सेवा जल्द से जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस संबंध में जल्द आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। साथ ही बताया कि पूर्णिया में रनवे का निर्माण करने संबंधी तथा कई अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
गौरतलब हो कि पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण के लिए बिहार सरकार ने 4.57 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया है। अब सिर्फ स्वीकृति मिलने का इंतज़ार है। स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चहारदीवारी निर्माण शुरू करा देगी।