जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा आज देशभर में निर्धारित 211 परीक्षा सेंटर्स पर आयोजित की जा रही है। जेईई एडवांस दो शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा। पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 2:30 से सायं 5:30 तक आयोजित होगी। इस बार जेईई एडवांस परीक्षा के लिए देशभर में 1.95 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
बिहार से 15,800 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे
बिहार में पटना समेत नौ शहरों में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की गई है। जिसमें पटना, गया, आरा, औरंगाबाद, पूर्णिया, भागलपुर, रोहतास, दरभंगा और मुजफ्फरपुर शामिल है। इस परीक्षा में बिहार से 15,800 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के दौरान जूता पहनकर आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है।ऐसे में स्लीपर अथवा सैंडल पहन कर आने के लिए निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को सभी आभूषण उतार कर परीक्षा केंद्र में पहुंचने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ बड़े बटन वाले कपड़े पर भी रोक है। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर आने को कहा गया है। इस वर्ष 2 पेज का एडमिट कार्ड जारी किया गया है, जिसमें पहले पेज में स्टूडेंट का एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश दिया हुआ है।