[Team Insider] पूरे राज्य में सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा। मौसम साफ और धूप खिलने के बाद भी लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल रही है। धूप के बीच ठंडी शीतलहर चलने से लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास हो रहा है । बात करें 29 जनवरी की तो राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर की स्थिति बनी हुई है । वहीं राज्य के मध्य दक्षिण भाग में कहीं-कहीं कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है।
कोल्ड वेव का असर मिलेगा देखने
अगले तीन-चार दिनों तक कोल्ड वेव का असर देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिक ने इससे बचने की हिदायत दी है। वहीं उत्तरी और मध्य हिस्सा यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ और अन्य जिलों में इसका असर कम देखने को मिलेगा लेकिन दक्षिणी हिस्सा पलामू, गढ़वा, चतरा. कोडरमा जिले में कोल्ड वेव का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।
कैसा होगा तापमान
तापमान की बात करें तो 29 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहेगा। वही राजधानी रांची की बात करें तो न्यूनतम तापमान में गिरावट देखा गया है। बात करे 30 जनवरी को तो अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहेगा। फिलहाल अभी ठण्ड ऐसे ही सताएगी। राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।