[Team Insider] राज्य के शहरी नागरिको को शुद्ध वातावरण और साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए नगरों में स्थित पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत नगर विकास विभाग के निर्देश पर विभिन्न प्रमंडलों के कुल चयनित 53 तालाबों के जीर्णोद्धार कराया जायेगा। तालाबों के पानी को आर्गैनिक प्रणाली खनिज और काई मुक्त कराया जायेगा।तालाबों में मछलियां और पानी के अन्य जीवजंतु जीवित रह सके। इससे पर्यावरण भी सतुलित रहेगा। प्राचीन समय में शहरी लोग तालाब और पोखर पर आश्रित रहते थे। तालाबों को प्राचीन समय वाले साफ सुथरा रूप में लाने की पहल की जायेगी।
तालाबों का सुंदरीकरण
तालाबों के सुंदरीकरण के तहत फुटपाथ बनाया जायेगा। बड़े तालाबों के किनारे जॉगिंग और खुले जिम का भी प्रावधान किया जायेगा। तालाबों में फांउटेन और स्प्रींकल लगवाये जायेंगे। जिससे पानी में आक्सीजन की मात्रा संतुलित रहे। तालाबों के तलहटी की सफाई करा कर उसका गहरीकरण किया जायेगा। जिससे भूगर्भ जलस्तर भी उचित रहे। तालाबों के किनारे बैठने के लिए बेंच लगेंगे। बड़े तालाबों के घाट भी बन सकते है। लैंड स्केपिंग का भी प्रावधान किया जायेगा।
एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू
तालाबों के जीर्णाेंद्धार के लिए डिजाइन बनवाने के लिए जुडको ने एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। तालाबों के कैचमेंट एरिया पर विशेष बल दिया जायेगा। ड्रेन वाटर और स्टार्म वाटर का ट्रीटमेंट कर तालाब में प्रवाहित करने का प्रावधान किया जायेगा।
प्रमंडलवार जीर्णोद्धार किये जाने वाले तालाब निम्न हैं।
पलामू प्रमंडल
गढ़वा , शिव धोंदा रोड सोनपुरवा, श्रीवंशीधर बभनी खांड डैम, लातेहार , धोबी मुहल्ला वार्ड नं0 4,पलामू , विश्रामपुर तारावदोहरी वार्ड नं0 1, छतरपुर भगवानटोला शिवस्थान , हरिहरगंज तालाब , हुसैनाबाद पंत सरोवर पार्क, मेदिनीनगर कछरवा तालााब और झरना तालाब
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल
रामगढ़ छतरमांडू तालाब , हजारीबाग खजांची तालाब एवं धोबिया तालाब , चतरा: बचरा नगर पंचायत बस्ती तालाब, चतरा राजा तालाब मारवाड़ी मुहल्ला, कोडरमा दुखानी आहर , डोमचांच समुंद्री आहर , झुमरीतिलैया महतो आहर , बोकारो: चास सोलागडीह तालाब एवं जमगोदिया तालाब , धनबाद: राजा तालाब,लोको तालाब और बरमसिया तालाब, चिरकुंडा पम्पू तालाब , गिरिडीह: बुदवा आहर एवं सोना आहर, बड़की सरैया मैनेजर तालाब, धनवार नौलखा डैम
दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल
रांची नगर निगम: हुंडरू बस्ती तालाब वार्ड नं0 5, भुतिया तालाब वार्ड नं0 4 एवं आदर्श नगर तालाब वार्ड नं0 38, खूंटी कामंता जलाशय , गुमला भट्टी तालाब सिसई रोड
संताल परगना प्रमंडल
जामताड़ा: सहाना तालाब , मिहिजाम भंडारी तालाब रामनगर, देवघर: गणगौर तालाब एवं कुदा बड़का बांध , मधुपुर लालगारद , दुमका दुधानी हांडी पोखर, पाकुड़ रानी दिघी तालाब, गोड्डा: राज कचहरी पोखर, महागामा दुर्गा मंदिर के निकट, साहेबगंज: सकरोगढ़ तालाब भाग 2, बड़हरवा मुंशी पोखर, राजमहल काली मंदिर के पास
कोल्हान प्रमंडल
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नं0 2 और वार्ड नं0 4 के तालाब, चाईबासा थानसेन तालाब, सरायकेला हंसौंदी तालाब, चक्रधरपुर पोटका तालाब, चाकुलिया नागालाल मंदिर के निकट, जमशेदपुर कैलाश सरोवर एवं बिरसा नगर शिशु मंदिर तालाब , जुगसलाई पोटका तालाब