[Team Insider] नए वर्ष 2022 में 3 जनवरी तक झारखंड कैडर के केवल 7 आइपीएस अधिकारियों ने ही विभाग को अपनी अचल संपत्ति का हिसाब दिया है। इन आइपीएस अधिकारियों के अनिल पालटा, मनोज कौशिक, क्रांति कुमार गड़िदेशी, श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे, पटेल मयूर कन्हैयालाल, हरिलाल चौहान और कुमार गौरव शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा संपत्ति क्रांति कुमार गडिदेशी की है। वह वर्ष 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी है।इनके पास करोड़ों की अचल संपत्ति है। जबकि इन 7 आइपीएस अधिकारियों में बोकारो के डीआइजी मयूर पटेल कन्हैयालाल और कोडरमा के एसपी कुमार गौरव ने दिए गए ब्योरे में बताया है कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।
आईपीएस क्रांति कुमार गड़िदेशी की सबसे ज्यादा अचल सम्पत्ति
आईपीएस क्रांति कुमार गड़िदेशी को किराए से 10 लाख 84 हजार रुपये का सलाना आय है। उनके पास आंध्र प्रदेश के विशाखा पटनम में 49 लाख 75 हजार रुपये मूल्य का फ्लैट है। जिससे चार लाख 22 हजार 400 रुपये सलाना किराए में आता है। वहीं उनकी पत्नी भारती उनसे ज्यादा संपत्ति की मालकिन है। उनकी पत्नी को मायके से सबसे ज्यादा अचल संपत्ति मिली है। आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी स्थित पेद्दापुरम में पत्नी भारती के नाम पर 1.95 करोड़ रुपये का कामर्शियल साइट है। जिससे सालाना एक लाख 32 हजार रुपये का किराया आता है। विशाखापटनम में पत्नी के नाम पर 35 लाख का यार्ड,पद्दापुरम में 33 लाख रुपये मूल्य की 5.5 एकड़ की कृषि भूमि, एक अन्य 25 लाख 97 हजार रुपये मूल्य की 3.71 एकड़ कृषि भूमि, 12 लाख 32 हजार रुपये मूल्य की 1.76 एकड़ भूमि, 9.54 लाख रुपये मूल्य का 79.44 वर्ग यार्ड भूमि है। इसके अलावा पेद्दापुरम में 30 लाख का घर, 20 लाख की दुकान, 13.75 लाख की कामर्शियल फ्लैट और तेलंगाना में दो करोड़ रुपये मूल्य का एक मकान भी है।
आईपीएस अधिकारियों की अचल संपत्ति का ब्यौरा
1990 बैच के आइपीएस अनिल पालटा के पास रांची के कांके के सांगा स्थित सिविल सर्विस को-ऑपरेटिव सोसाइटी में 7865 स्क्वायर फीट जमीन, बरियातू के राधा कृष्ण गार्डेन में 80 लाख रुपये का फ्लैट है। जिससे दो लाख 34 हजार 650 रुपये का सालाना किराया आता है। इसके आलावे हरियाणा के पंचकुला में परिकर्मा अपार्टमेंट में दो करोड़ 26 लाख 62 हजार 664 हजार रुपये का फ्लैट है। जिससे पांच लाख 64 हजार रुपये का सालाना किराया आता है।
वर्ष 2015 बैच के आइपीएसअधिकारी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे के पास महाराष्ट्र में 25 लाख रुपये मूल्य की एक हेक्टेयर कृषि भूमि है। जिससे 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष किराया आता है।
वर्ष 2001 बैच के आइपीएस अधिकारी मनोज कौशिक के पास रांची के कांके के सांगा में एक प्लॉट और हरियाणा के गुरुग्राम में लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का फ्लैट है। जिससे 51 हजार 600 रुपये सालाना किराया आता है।
वर्ष 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी हरिलाल चौहान के पास दिल्ली के नांगलोई में 15 लाख रुपये मूल्य की जमीन,राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक लाख रुपये की जमीन,उदयपुर में 10 लाख रुपये की जमीन और रांची के खेलगांव में 57 लाख रुपये मूल्य का एक फ्लैट है।
वर्ष 2007 बैच के आइपीएस अधिकारी पटेल मयूर कन्हैया लाल और वर्ष 2017 बैच के आइपीएस अधिकारी कुमार गौरव ने जानकारी दी है कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।