[Team Insider] चाईबासा में पुलिस ग्रामीण झड़प मामला सामने आने पर विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। भाजपा का कहना है कि जिस प्रकार से खूंटी में पत्थरगड़ी के मामले पर हेमंत सरकार ने केस वापस लिया। उसी का परिणाम है कि अब अलग देश की मांग की जा रही हैं। जबकि सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा को हर बात पर नुक्स निकालने की आदत पड़ गई है।
सरकार के गाल पर है करारा तमाचा
दरअसल चाईबासा में कोल्हान गवर्मेंट स्टेट के नाम पर फर्जी बहाली के मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की जिसके बाद पुलिस और ग्रामीण में झड़प भी हुई लाठीचार्ज भी किए गए और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। हालांकि अब वहां की स्थिति नियंत्रण में है।लेकिन इसको लेकर सियासत जरूर शुरू हो गई है। विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी के विधायक बिरंचि नारायण ने कहा है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। देशद्रोहियों का मनोबल बढ़ा है। यह सरकार के गाल पर करारा तमाचा की तरह है। भीड़ ने एसडीओ की पिटाई नहीं की बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री की पिटाई की है। पुलिसकर्मियों की पिटाई नहीं की गई। बल्कि राज्य के डीजीपी की पिटाई की गई है। वह दिन दूर नहीं जब झारखंड में आग लग जाएगी और झारखंड जलने लगेगा।
भाजपा को नुक़्श निकालने की है आदत
वही सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्ष की भूमिका ऐसे होनी चाहिए। जिससे आम जनता को लाभ हो। लेकिन भाजपा को हर मामले में नुक्स निकालने की आदत हो गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से घटना हुई है उसको पुलिस ने रोकने का काम किया है कोई भी समझदार व्यक्ति ऐसे मामलों का समर्थन नहीं कर सकता है। यह पूरा फर्जी मामला है। इसको लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस पर चिंता करने की जरूरत नहीं है।