केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ झारखंड के निजी और सरकारी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश भर में छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है वही बिहार में कई ट्रेनों को जला दिया गया है इसके बाद एहतियात के तौर पर निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का अादेश दिया गया है।
9वीं और 11वीं की परीक्षा भी स्थगित
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन स्कूलों को बंद किया गया है। रविवार होने की वजह से नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है, लेकिन मीडिया के मार्फत जानकारी दी गई है। वहीं, उन्होंने बताया कि जैक की ओर से ली जाने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षा को भी स्थगित किया गया है। अब यह परीक्षाएं जो सोमवार को होने वाली थी, उसकी तारीखों की घोषणा जैक बाद में करेगा।
तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई
अग्निपथ योजना को लेकर रविवार के दिन तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया गया। तो वहीं अब प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सोमवार के दिन भारत बंद का ऐलान कर दिया है।