[Team Insider] अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद घुड़सवारी कर विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने विधानसभा पहुंची। उन्होंने घुड़सवारी के मकसद को साझा करते हुए कहा कि जो लोग समझते हैं कि महिलाएं सारे काम नहीं कर सकती है। घुड़सवारी कर उनकी सोच बदलने का प्रयास कर रही हैं।
यूपी इलेक्शन खत्म इसलिए शुरू की घुड़सवारी
वहीं उन्होंने घुड़सवारी की दूसरी वजह भी जाहिर की।उन्होंने कहा कि यूपी इलेक्शन खत्म हो गया है। तो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने वाले हैं। इसलिए वह अब घुड़सवारी पर उतर आई हैं। क्योंकि आने वाले समय में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाएंगे। फिर लोगों को इन्हीं का सहारा लेना पड़ेगा।
घर की शक्ति होती है बेटी
उन्होंने कहा कि समाज के अंदर महिलाओं के प्रति सोच को बदलना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी कम है। ऐसे में महिलाएं अपनी चुनौतियों से लड़े और आगे बढ़े।ताकि वह अपने सपने को साकार कर सके। उन्होंने बेटियों के माता-पिता से आग्रह किया कि बेटी घर की शक्ति होती है। इस लिए बेटियों को बेटों से ज्यादा ध्यान दें और उन्हें पढ़ाए लिखाए। ताकि अच्छे समाज और अच्छे राज्य का निर्माण हो सके।