[Team Insider] भाषा विवाद और नियोजन नीति को लेकर पूर्व विधायक और झामुमो नेता अमित कुमार महतो ने अपनी ही सरकार को घेरा है।
जेएमएम से इस्तीफा देने की धमकी
जहां अमित कुमार ने अपने फेसबुक वॉल पर भाषा विवाद और नियोजन नीति को लेकर कहा, 1 महीने के अंदर हेमंत सरकार खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति नहीं बनाती है,और बाह्य भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा की सूची से नहीं हटाती है तो , 20 फरवरी को मैं जेएमएम से इस्तीफा दे दूंगा |
पूरे देश का सबसे भ्रष्ट आयोग
वहीं पिछले दिनों शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने भी सीएम को भोजपुरी, मगही, अंगिका जैसी भाषाओं को नियुक्ति प्रक्रिया की भाषा सूची से हटाने के लिए पत्र लिखा था । वही अब इस मामले पर पूर्व विधायक अमित कुमार महतो ने भी आवाज उठाया है।वही अमित महतो ने जेपीएससी और जेएसएससी के ऊपर भी सवाल उठाया और इसे पूरे देश का सबसे भ्रष्ट आयोग बताया।
तैयार रखें इस्तीफा : भाजपा
वहीं पूर्व विधायक अमित महतो के इस बात पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने चुटकी लेते हुए कहा तैयार रखें इस्तीफा| क्योंकि मौजूदा सरकार को झारखंडी और झारखंडी भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है। मेनिफेस्टो में किए गए वादे को भी सरकार भूल गई हैं।