[Team Insider] रेल एडीजी अनिल पालटा को प्रोन्नति दी गई है। उन्हें रेल डीजी बनाया गया है। 1990 बैच के आईपीएस अनिल पालटा से पहले रेल डीजी रहे,अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग निगम का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है। 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह के पास पुलिस हाउसिंग का प्रभार पहले से था।
ए नटराजन बने डीजी
इसके साथ ही 1990 बैच के झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम के निगरानी सह सुरक्षा एडीजी ए नटराजन को प्रोन्नति देते हुए झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम के निगरानी सह सुरक्षा का ही डीजी बनाया गया है।
होम डिपार्टमेंट ने जारी किया नोटिफिकेशन
प्रमोशन मिलने के बाद पद को संभालने पर अनिल पालटा और ए नटराजन को भारतीय पुलिस नियमावली के तहत डीजी संवर्ग के समतुल्य लाभ मिलेगा। इस संबंध में होम डिपार्टमेंट की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई है।
[slide-anything id="119439"]