झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने गई हैं, BJP आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी 81 सीटों में से 67 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, बाकी सीटें अपने सहयोगी दलों के केंडिडेट के लिए छोड़ेगी।
झारखंड में BJP एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है, इस गठबंधन में BJP, जेडीयू और आजसू पार्टी शामिल हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी 11 सीटें आजसू और 2 सीटें जेडीयू को दे सकती है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि ‘BJP के 22 मौजूदा विधायकों का टिकट बरकरार रखेगी, जबकि 6 विधायकों का टिकट कटने वाला है। पार्टी ने 56 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। आज या अगले दो दिनों में पार्टी झारखंड के लिए पहली सूची जारी कर सकती है, पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। पहली सूची में करीब 35 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं।’
दरअसल बीते दिन दिल्ली में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई थी, पार्टी मुख्यालय में सीईसी की करीब 2 घंटे तक चली बैठक में झारखंड में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष शामिल थे। बैठक में राज्य के चुनाव प्रभारी और झारखंड कोर टीम के सदस्यों के साथ उम्मीदवारों की संभावित नामों पर चर्चा की है।