झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान देकर सबको हैरान कर दिया है। उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर गठबंधन के लोगों के साथ बैठकर विचार-विमर्श करेंगे, अभी वे अपने-अपने काम में सभी बिजी हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को बोकारो दौरे पर थे, वहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ को करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान जब सीएम से पूछा गया कि ‘बीजेपी ने आसजू के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है, आपकी गठबंधन की क्या तैयारी है?’ इसे लेकर सीएम ने कहा कि ‘विपक्ष के पास सिर्फ सीट शेयरिंग का ही काम है, इसलिए वे उस काम में वे लगे हुए हैं। हमलोग अभी व्यस्त हैं अपने-अपने कामों में, जब इसकी जरूरत पड़ेगी और वक्त होगा, तो हमलोग बैठकर आपस में बात करके विचार करेंगे।’
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुईं हैं। पक्ष-विपक्ष अपने स्तर से जोर-आजमाइश कर रहे हैं और एक-दूसरे पर निशाना साधकर जनता को अपने पक्ष में वोट करने के लिए मना रहे है, वहीं चुनाव आयोग राज्य की चुनाव तैयारियों का दौरा कर चुका है। कहा जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में चुनाव हो सकते है।