JMM ने अपने 41 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें लिट्टीपाड़ा से दिनेश मरांडी का टिकट काटकर हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया गया है। फिलहाल टिकट कटने से दिनेश मरांडी सीएम हेमंत सोरेन से नाराज हैं। उन्होंने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मुझे टिकट देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी मेरा टिकट काट दिया गया। मेरा टिकट आखिर क्यों काटा गया? मेरा गुनाह क्या है? मेरे पिता साइमन मरांडी गुरुजी शिबू सोरेन को सियासत में लेकर आए थे, मैं नहीं जानता कि ऐसी क्या बात हो गयी कि मुझे दरकिनार कर दिया गया।’
मरांडी ने आगे कहा कि ‘शिबू सोरेन का परिवार 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और साइमन मरांडी का परिवार एक में भी नहीं लडे़गा। दिनेश मरांडी किसी से डरने वाला नहीं है, हम हेमंत सोरेन के परिवार को अपना परिवार मानते हैं। मैं पार्टी के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं, पर मुझे यही सिला मिला। बड़ा भाई का यही फर्ज है कि छोटा भाई को लात मार दे, मेरे से कोई बातचीत नहीं हुई है। मेरे माता-पिता नहीं हैं, इसलिए इसलिए मुझे टॉर्चर किया जा रहा है। हेमंत सोरेन को भी सीएम बनाने में मेरे पिता साईमन मरांडी का बड़ा रोल था, हर बुरा वक्त में उनके पिता ने हेमंत सोरेन का साथ दिया है।’
दिनेश मरांडी ने ये भी कहा कि ‘ लिट्टीपाड़ा से हेमंत सोरेन को गाली देने वाले हेमलालू मुर्मू को टिकट दिया गया है, हेमलाल मुर्मू JMM को बर्बाद कर देंगे।’ हालांकि मरांडी ने ये भी कहा है कि उन्होंने अभी आगे का फैसला नहीं किया है, क्षेत्र की जनता जो कहेगी वही करेंगे। इधर राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि ‘अगर दिनेश मरांडी निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और संथाल में इंडिया गठबधंन का खेल बिगड़ सकता है।’