जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा सीट से JMM प्रत्याशी मंगल कालिंदी की दिक्कतें बढ़ सकती हैं, दरअसल उन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है। हाल ही में BJP नेता अंकित आनंद ने केंद्रीय चुनाव आयोग और झारखंड राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, इसे लेकर अब चुनाव आयोग ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बता दें कि BJP नेता अंकित आनंद का कहना था कि ’26 अक्टूबर को मंगल कालिंदी ने टाटानगर स्टेशन के पास शिव मंदिर में राजनीतिक बैठक की, जहां JMM कार्यकर्ताओं और स्थानीय मतदाताओं को मिठाई के पैकेट बांटे गए। पैकेट में पैसे थे, मिठाई थी या कुछ.. इसकी जांच होनी चाहिए।’ इससे पहले मंगल कालिंदी के खिलाफ उम्र को लेकर अंकित आनंद ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
गौरतलब है कि मंगल कालिंदी जुगसलाई से JMM के विधायक हैं, उन्होंने साल 2019 के चुनाव में BJP के मुचीराम बाउरी को 21,934 वोटों से हराया था।