सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को नामांकन के बाद बरहेट के सिंगा मैदान व बोरियो के डुमरिया मैदान में चुनावी सभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार के कार्यों से घबराकर राज्य में पहली बार समय से डेढ़ माह पहले विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है। मुझे लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है।’ इसके अलावा सीएम ने भाजपा प्रतयाशियों को लेकर कहा कि ‘बीजेपी के पास उम्मीदवारों की कमी है।’
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 माह से राज्य में घूम रहे हैं, चुनाव के बाद वे लोग वापस चले जायेंगे। बाहरी नेता क्या बयान दे रहे हैं, उनका जवाब देना उचित नहीं लगता है। भाजपा में प्रत्याशियों की कमी है, इसलिए अब तक उसने बरहेट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।’
दरअसल सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को दिन में 2 बजे के लगभग बरहेट से निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत के समक्ष दो सेटों में नामांकन का पर्चा दाखिल किया, इस दौरान उनके प्रस्तावक के रूप में सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू और रूप चांद मुर्मू के साथ जयदेव जयपुरियार, पंकज मिश्रा, अभिषेक प्रसाद पिंटू और अधिवक्ता संजय मौजूद रहे।