झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक दशहरा के बाद हो सकती है, इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग में इस बार कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार सीट शेयरिंग होते ही JMM, कांग्रेस, RJD और वामदल के प्रत्याशियों की घोषणा होने लगेगी।
2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें मिली थीं इस बार फेरबदल होगा, जिसमें संभव है कि पहले की जीत का समीकरण देखा जाए। कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस और राजद के कोटे से कुछ सीटों की कटौती की जा सकती है और दोनों पार्टियों की कटौती की गई सीटें वामदल को दी जा सकती हैं।
सीट शेयरिंग को लेकर झामुमो के महासचिव विनोद पांडे का कहना है कि ‘बहुत जल्द सीट शेयरिंग पर सीएम हेमंत सोरेन सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें झामुमो बड़े भाई की भूमिका निभाएगा और सहयोगियों का पूरा ध्यान रखेगा। हालांकि पूरा इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा, किस सीट पर कौन जीत सकता है, यह विशेष रूप से देखा जाएगा। क्योंकि बात केवल सीट देने की नहीं है, बल्कि जीत भी सुनिश्चित करने की है।’