Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सीधी टक्कर है, मतलब इस बार के चुनाव में इंडिया गठबंधन बनाम एनडीए होगा। इसी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, आरजेडी (RJD) और सीपीआईएल में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है। दरअसल सीट शेयरिंग की चर्चा के लिए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले हफ्ते दिल्ली गए थे, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। हाल ही में झारखंड कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष केशव महतो, कमलेश और विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव भी दिल्ली गए हुए थे, इन्होंने भी गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करके सीट-बंटवारे के समझौतों को लेकर चर्चा की थी।
कहा जा रहा है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से इस बार JMM 43 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं कांग्रेस को 28 से 30 सीटें और आरजेडी को 5 से 6 सीटें दी जाएगी। वहीं सीपीआई-एमएल को 3 से 4 सीटें मिलने की उम्मीद है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि ‘जेएमएम को और मबजूती से चुनाव लड़वाने के लिए हो सकता है कि कांग्रेस और आरजेडी को पिछले चुनाव से कम टिकट दी जाएं।’
सूत्रों का कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन ने जेएमएम के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी फाइनल कर ली है, इस लिस्ट में जेएमएम के सारे सेलेब्रिटी नेताओं का नाम है। हालांकि अभी नामों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पार्टी ने पहले ही साफ कह दिया था कि ‘इस बार सिर्फ पार्टी उन्हें ही टिकट दिया जाएगी, जो जीत की दावेदारी करेगा।’