झारखड की गढ़वा विधानसभा सीट से JMM प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सोमवार को दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए वे अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष औबेदुल्ला हक अंसारी, शंभू राम, परेश तिवारी, रंका प्रमुख लीलावती हाजी निजाम आदि उपस्थित रहे। मिथिलेश कुमार ठाकुर के टंडवा निवासी मो निजामुद्दीन (हाजी निजाम) और मेराल प्रखंड के चामा मुखिया शंभू राम प्रस्तावक बने।
नामांकन दाखिल करने से पहले मिथिलेश कुमार ठाकुर मां गढ़देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया, उसके बाद वे रामसाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम में पहुंचे। मिथिलेश कुमार ठाकुर के नामांकन के लिए सुबह से ही गढ़वा, मेराल, डंडा, रंका, रमकंडा, चिनियां आदि प्रखंडों से कार्यकर्ताओं की महाजुटान शुरू हो गया था, रामासाहू स्टेडियम से मंत्री खुली जीप में सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ रैली की शक्ल में मझिआंव मोड़, मेन रोड, रंका मोड़, चिनियां मोड़, टाउन हॉल होते हुए नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।
मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नामांकन के बाद कहा कि ‘मैं क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हूं, अपार समर्थन देने के लिए मैं अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त कता हूं। मुझे विश्वास है कि जनता एक बार फिर मुझे आशीर्वाद देगी और मैं फिर से एक बार इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करूंगा।’