Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीटों के बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो गया है। राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों पर भाजपा अकेले ही 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसके अलावा 16 बची हुई सीटों पर अपने अन्य सहयोगी दलों को उतारेगी। दुर्गा पूजा के साथ ही भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करना शुरू कर देगी।
कहा जा रहा है कि झारखंड में इस बार एनडीए का परिवार बड़ा हो जाएगा, क्योंकि पहले बीजेपी और आरजू एनडीए का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन 2024 के रण में JDU, LJP(R) और HAM पार्टी भी एनडीए का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। चुकीं परिवार बढ़ेगा तो सीटों के बंटवारे में थोड़ी दिक्कतें आना तो लाजमी है।
राजनीतिक विशेषज्ञ कहते हैं कि ‘बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि उसे अपने सभी सहयोगी दलों को कैसे एडजस्ट करना है, पार्टी को एक-दो सीटों में थोड़ी बहुत दिक्कत जरूर आ सकती है लेकिन बाकी सीटें फिक्स हैं। बीजेपी के फार्मूले के हिसाब से 81 विधानसभा सीटों में से 65 पर पार्टी अकेली ही चुनावी मैदान में उतरेगी, इसके अलावा 16 सीटों पर सहयोगी दलों को संतुष्ट होना पड़ेगा। हालांकि अभी आसजू 12 सीटों की मांग कर रही है, वहीं जेडीयू को 8-10 सीटें चाहिए, लोकपा(आर) ने भी 10 से 12 सीटों की डिमांड की है। इन सबके अलावा हम पार्टी के जीतनराम मांझी को जो मिल जाएगा वह उसी में संतुष्टि रखेंगे।’