Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है, ऐसे में 43 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है। पहले दिन बस 3 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। बता दें कि पहले चरण की 43 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी, इस दौरान सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरा जा सकेगा।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि ‘जमशेदपुर पश्चिम, रांची और कांके से एक-एक नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में केवल 5 लोगों को जाने की इजाजत है। सामान्य वर्ग के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार रुपये है, प्रत्येक प्रत्याशी चुनाव में अधिकतम 40 लाख रुपये ही खर्च कर सकते हैं।’
नेहा अरोड़ा ने ये भी बताया कि ‘पहले चरण के चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 30 अक्टूबर है।’ बता दें कि झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.60 करोड़ है, जिसमें 11.84 लाख ऐसे वोटर फर्स्ट टाइम वोट करेंगे। इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 2.23 करोड़ थी।