असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा, आजसू पार्टी और जदयू के साथ मिलकर लड़ेगी। सीट बंटवारे का समझौता लगभग तय हो गया है और इसकी औपचारिक घोषणा ‘पितृ पक्ष’ के बाद की जाएगी। दरअसल इसी साल राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है।
हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘भाजपा, आजसू पार्टी और जदयू के साथ मिलकर झारखंड चुनाव लड़ेगी। सहयोगियों के साथ 99 प्रतिशत सीट पर सहमति बन गई है। बाकी की एक या दो सीट के लिए बातचीत की जा रही है और इन पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इस संबंध में औपचारिक घोषणा ‘पितृ पक्ष’ के बाद की जाएगी, जो दो अक्टूबर को समाप्त हो रहा है।’
इसके अलावा कहा जा रहा है कि BJP जल्द ही अपने घोषणा पत्र के साथ-साथ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में 40 से 50 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा कर सकती है, इस लिस्ट में उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जाएंगे, जहां पार्टी पिछली बार चुनाव हार गई थी या फिर जहां बहुत ही कम मार्जिन से जीत मिली थी।