Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने प्रत्याशी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, सभी जिलों के पार्टी अध्यक्षों के साथ रायशुमारी की गई है, वहीं रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने इसकी बैठक ली। इस दौरान जब हिमंता ने दावेदारों से सवाल किए तो दावेदारों ने गजब जवाब दिए।
6 प्रमंडलों के लिए हुई अलग-अलग बैठकों में हर विधानसभा सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों का नाम पूछा गया, इसके अलावा हिमंता ने पूछा कि ‘अगर टिकट नहीं मिला तो क्या करेंगे, क्या अलग से लड़ेंगे?’ इसे लेकर एक-दो नेताओं ने कहा कि पार्टी टिकट नहीं देगी, तब सोचेंगे कि क्या करना है। बाकी कुछ नेताओं का कहना था कि टिकट नहीं मिला तो संगठन जो निर्देश देगा, वही करेंगे।
हिमंत ने पार्टी के नेताओं से पूछा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वो क्या करेंगे। बंद कमरे में हुई इस बैठक में कुछ जिलाध्यक्षों ने भी अपने को प्रत्याशी बताया। हिमंत बिस्व सरमा ने पूछा कि अगर आपको टिकट नहीं मिलेगा, तो क्या फिर भी आप लड़ेंगे? जानकारी के मुताबिक इनमें से एक-दो नेताओं ने कहा कि पार्टी टिकट नहीं देगी तब सोचेंगे कि क्या करना है। बाकी ने कहा कि टिकट नहीं मिला तो संगठन जो निर्देश देगा, वही करेंगे।
दरअसल भाजपा अपनी दावेदारों की पहली लिस्ट में 15 से 20 प्रत्याशियों का नाम घोषित करने की तैयारी कर रही है, वहीं पार्टी के नामचीन और वरिष्ठ नेताओं को आदिवासी सीटों से लड़ाने की तैयारी चल रही है। हाल ही में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि ‘BJP जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी और अक्टूबर के पहले हफ्ते में झारखंड विधानसभा के लिए पार्टी अपना चुनावी घोषणापत्र भी जारी कर देगी।’