JAMSHEDPUR : झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति की शनिवार को पूर्वी सिंघभूम जिले की बैठक परिसदन में आयोजित की गई। इस दौरान कुल 60 मामलों पर संबंधित विभागों से रिपोर्ट लिया गया। सभापति सह विधायक दीपक बिरुआ, समिति के सदस्य सह विधायक बैजनाथ राम के अलावा जिले के तमाम विभागों के आला अफसर बैठक में शामिल हुए। इस दौरान स्वर्णरेखा नदी के प्रदूषण, बागबेड़ा क्षेत्र में प्रदूषण, उग्रवाद क्षेत्र में पुल निर्माण, जुस्को कंपनी के द्वारा पूर्ण किये जाने वाले पेयजल के मामले पर चर्चा की गई। ऐसे कुल 10 मामलों पर बैठक में जवाब तलब किया गया। साथ ही बाकी सभी मामलों की रिपोर्ट विभागों से मांगी गई है। सभापति ने कहा कि सभी मामलों की रिपोर्ट सरकार तक पहुंचाई जाएगी। जिसपर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided