झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही भारतीय जनता पार्टी अक्टूबर के पहले हफ्ते में अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है, पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र दिया है। दरअसल पहले BJP ने सितंबर के आखिरी में ही संकल्प पत्र की घोषणा करने की योजना थी, लेकिन फिर पार्टी ने इसे अक्टूबर के पहले सप्ताह में लांच करने की योजना बनाई है। संकल्प पत्र के लिए भाजपा ने जनता से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से सुझाव मांगे थे, इन सुझावों पर पार्टी ने काफी गहराई से अध्ययन किया है।
पॉलिटिक्स एक्सपर्ट मानते हैं कि ‘भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र को महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को चार आयाम मानकर तैयार कर रही है, इसलिए राज्यभर में एक रुपए में महिलाओं के लिए जमीन की रजिस्ट्री करा मालिकाना हक देने की योजना लागू की जाएगी। इस योजना को रघुवर दास की सरकार ने लागू किया था, जिसे हेमंत सोरेन सरकार के गठन के बाद खत्म कर दिया गया था।’
इसी के साथ मध्यप्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र के तर्ज पर बीजेपी राज्य में महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना लाई जाएगी, जो जेएमएम की मंईयां सम्मान योजना से दोगुनी राशि देगी। झारखंड के भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका ऐलान पहले ही कर चुके हैं, इसी तरह किसानों के लिए रघुवर दास के कार्यकाल में लागू की गई मुख्यमंत्री निधि सम्मान योजना का लाभ फिर से दिया जाएगा। इन सब के अलावा युवाओं के लिए भी तय समय सीमा में नियुक्तियों की बात भी भाजपा अपने संकल्प पत्र करेगी।