झारखंज विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को BJP प्रदेश विधानसभा चुनाव समिति की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई, इस दौरान असम के मुख्यमंत्री और राज्य बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी शामिल रहे। हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि ’81 कैंडिडेट का पैनल तैयार कर लिया गया है। सोमवार को दिल्ली में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक होगी, उसके बाद पार्टी की संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगाएगी, फिर पहली लिस्ट जारी होगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने में 7 दिन का समय लग सकता है।’
इधर BJP की बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का कहना है कि ‘आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही, जिसमें चुनाव अभियान को प्रभावी बनाने, चुनाव प्रबंधन को सफलता पूर्वक चलाने के साथ प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई। जन भावनाओं के अनुरूप भाजपा नेतृत्व में मजबूत एनडीए सरकार बनाने केलिए संकल्पित है। ‘
अमर बाउरी ने कहा कि ‘चुनाव को कैसे जीते हैं, इस महत्वपूर्ण विषय पर भी आज की बैठक में चर्चा हुई, आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव राज्य की अस्मिता को बचाने का चुनाव, माटी बेटी और रोटी की सुरक्षा, युवाओं और महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए होने वाला चुनाव है। राज्य में भ्रष्टाचारी सरकार से राज्य की जनता को मुक्ति दिलाने का चुनाव है, चुनाव को लेकर आगे की सारी योजना तैयार कर ली है। चुनाव में उतारने के लिए योद्धा तैयार हैं और आलाकमान का आदेश मिलते हैं सभी चुनाव मैदान में उतर जाएंगे।’