[Team insider] रामनवमी और सरहुल को लेकर बोकारो पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। रविवार को बोकारो के पुलिस लाइन में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में सिटी के सभी थानेदार तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे और जुलूस के दौरान उपद्रवी से किस तरह से निपटा जाए उसको लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
उपद्रवी से निपटने को लेकर एक मॉक ड्रिल
इस मॉक ड्रिल में दिखाया गया कि किस तरह उपद्रवी पुलिस के ऊपर नारे लगाते हुए पत्थरबाजी कर रहे हैं। बार-बार पुलिस के समझाने पर जब वह नहीं वापस लौटे तो पुलिस ने उन्हें अनाउंस कर पीछे हटने की सूचना दी बावजूद उसके जब भी वह हटे तो उनके ऊपर वाटर कैनन थे पानी की बौछार की गई तब पर सभी पीछे हटे और कुछ देर के बाद फिर से सभी वापस लौटे।
पुलिस ने एक बार फिर सूचना दी बावजूद उसके यह सभी नहीं हटे। पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आंसू गैस छोड़े, साथ ही उनको मौके से खदेड़ा। जिसमें एक उपद्रवी घायल भी हो गया, जिसे स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस में लादकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इन सभी चीजों को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई कि किस तरह से विपरीत परिस्थिति में काम करना है।
बोकारो जिला पुलिस बल पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त
वहीं सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि रामनवमी और सरहुल उनको लेकर बोकारो जिला पुलिस बल पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है। साथ ही कहा कि 2 वर्षों के बाद सरकार के द्वारा जारी निर्देश पर जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है। जुलूस में 100 से अधिक लोगों को शामिल नहीं होना है। साथ ही कहा कि हर विपरीत स्थिति के लिए पुलिस उपद्रवियों से निपटने के लिए तैयार है।