[ Team Insider] राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के बीच अनाज बांटा जाता है। वही अनाज बांटने को लेकर एक नया मामला बोकारो का सामने आया है। जहां मार्च खत्म होने को है लेकिन फरवरी महीने का अनाज अभी तक प्रखंडों में लाभुकों को नहीं बांटा जा सकता है।
अपर समाहर्ता ने सभी को फटकार लगाई
रिपोर्ट के आने के बाद जिला प्रशासन जल्द से जल्द लाभुकों को मार्च महीने तक का अनाज देने के लिए रेस हो चुका है । इसी को लेकर अपर समाहर्ता बोकारो सदात अनवर ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड के एजीएम और डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदकों के साथ बैठक की ।बैठक में सदात अनवर ने राज्य में अनाज बांटने पर जिले की स्थिति खराब होने पर सभी को फटकार लगाई। उन्होंने हिदायत दी थी 10 अप्रैल तक सभी लाभुकों को अनाज मिल जाए इसको सुनिश्चित किया जाना चाहिए, अगर 10 अप्रैल तक अनाज उपलब्ध नहीं कराया जा पाया तो संबंधित डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
ट्रांसपोर्टरों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बोकारो जिले में लाभुकों को वितरण किया जा रहा है। लेकिन डोर स्टेप डिलीवरी और एफसीआई गोदाम से प्रखंडों के गोदाम में खाद्यान्न पहुंचने में हो रही देरी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसको लेकर बोकारो के उपायुक्त भी गंभीर नजर आ रहे हैं और उन्होंने सीधे तौर पर ट्रांसपोर्टरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अनाज का वितरण नहीं होने से पीडीएस दुकानों में हंगामे की सूचना लगातार मिल रही है।