[Team Insider] बोकारो के सेक्टर 12 के कॉपरेटिव कॉलोनी मोड़ स्थित मुर्गा दुकान पर हुई तलवारबाजी में पिता पुत्र जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में विजय कुमार मेहता और उनके पुत्र दीपक कुमार जख्मी हुए है।
क्या है पूरा मामला
जख्मी दीपक कुमार ने बताया कि वह अपना मुर्गा दुकान खोलने के लिए आया था। इसी दौरान 10 की संख्या में कुछ लोग वहां बैठे हुए थे। बैठे लोगों को वहां से हटने के लिए कहा। उसके बाद वह अपनी दुकान खोल कर बैठ गया। इसी दौरान 10 की संख्या में उपस्थित लोगों ने तलवार चाकू और लाठी डंडे से पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। दीपक कुमार ने बताया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। जो बगल के ही झोपड़ी के रहने वाले हैं। इस हमले में पिता को गंभीर चोट आई है। जबकि पुत्र को हाथ में और माथे में चोट लगा है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई । थाना मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। घायल पिता-पुत्र को बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।एएसआई सपन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तथा दोनो जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।