[Team Insider] बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विधायक, मंत्रियों के चालक और सुरक्षाकर्मियों को हो रही असुविधाओं का निरीक्षण किया। दरअसल उन्हें कई विधायकों ने उनके साथ रह रहे सुरक्षाकर्मियों,चालको को भोजन पानी की हो रही समस्या से अवगत कराया था।
मंत्रियों और विधायकों ने सदन में उठाया मामला
विधायकों ने सदन में यह मामला उठाया। विधायकों का कहना था कि बजट सत्र लंबा चल रहा है और उनके सुरक्षाकर्मियों,चालक, कर्मचारी दिनभर विधानसभा में भूखे प्यासे परिसर में रहते हैं । विधानसभा के इंट्रेंस में खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और खुद विधानसभा परिसर में निरीक्षण करने निकले।
चालकों और सुरक्षाकर्मियों को उपलब्ध कराई गई सुविधा
उन्होंने कर्मचारियों सुरक्षाकर्मियों का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की।उनसे खाने पीने की व्यवस्था और अन्य सुविधा की जानकारी ली।इस दौरान लगभग 25 मिनट मुख्यमंत्री विधानसभा के पार्किंग एरिया में रहे। उनके अचानक पार्किंग एरिया जाने की बात पर उन्होंने बताया कि कार्य मन्त्रणा में कुछ बातें आई थी कि यहां पर विधायकों के चालक और अंगरक्षकों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है सदन दिन भर चलता है।रात भी हो जाती है। बजट सत्र लंबा भी चलता है। इसे देखते हुए तय किया गया कि विधायक ,मंत्रीगन के चालक और सुरक्षाकर्मियों को समुचित सुविधा दी जाए। उसे ही वह देखने आए थे।उन्होंने कहा कि अब सारी चीजें उपलब्ध कराई गई है। ताकि वह आराम से बैठ सकें।