[Team Insider] झारखंड विधानसभा का बजट सत्र दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को चलेगा।जिसमे मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा।इसके साथ ही विभागवार बजट पर चर्चा की जाएगी। जबकि दूसरी तरफ विपक्ष की आजसू पार्टी स्थानीय नीति समेत भाषा को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी।
मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के साथ बजट पर चर्चा
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को छठा दिन है जिसमें मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के साथ-साथ बजट पर चर्चा होगी वहीं दूसरी तरफ आजसू पार्टी समेत कई संगठन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे।वहीं भाषा विवाद को लेकर सदन में हंगामे की आशंका है।
सदन के अंदर और बाहर हंगामे के आसार
बजट सत्र में सदन के अंदर जहां विपक्ष स्थानीय नीति और भाषाई विवाद को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है तो वही सदन के बाहर विधानसभा घेराव कर विरोध जताने की तैयारी की गई है।
अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
हालांकि आजसू समेत अन्य संगठनों द्वारा विधानसभा घेराव का ऐलान पहले से किया गया है जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन चौकस है और इससे निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
चार मैदान में धारा 144 लागू
आजसू सहित विभिन्न संगठनों के विधानसभा घेराव को लेकर प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाये है।इसके तहत शहर के 4 मैदानो में धारा 144/निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस मैदानों में प्रभात तारा मैदान, हरमू मैदान, अरगोड़ा मैदान और शहिद मैदान शामिल है।