Team Insider] प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है। गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सहमति दे दी गयी। कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने प्रस्तावों की जानकारी दी।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:—-
स्कूल में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास बनेगा
इसमें मुख्य रूप से राज्य के 84 मॉडल स्कूलों को सुदृढ़ करण पर स्वीकृति दी गई है। 78 करोड 23 लाख 56 हजार खर्च किए जाएंगे। स्कूल में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास बनेगा।
रिक्तियों के लिए वर्तमान में प्रभावी आरक्षण प्रावधान को लागू किया जाए
रिम्स के शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों में नियमित नियुक्ति, प्रोनत्ति संविदा के आधार पर सेवाएं प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित के सम्बंध में निर्णय हुआ है कि अधिसूचना संख्या 1869 14.10.2015 निर्गत थी। उसे विलोपित किया जाए और वर्तमान रिक्तियों के लिए वर्तमान में प्रभावी आरक्षण प्रावधान को लागू किया जाए। इसके बाद भी रिक्तियां रह जाती है तो प्रशासन विभाग अलग से प्रस्ताव गठित करेगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियों कृति के प्रस्ताव पर लगी मुहर
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियों की स्वीकृति के प्रस्ताव पर मुहर लगी। अप्रैल के मध्य या मैट्रिक की परीक्षा के बाद चुनाव कराया जा सकता है। जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी कर चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग को भी चुनाव की तैयारियों का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अनुशंसा की थी।
400 यूनिट के अधिक बिजली खपत करनेवालों को सब्सिडी नहीं
बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के संबंध में मुख्य रूप से वैसे सभी उपभोक्ता जिनके प्रति माह विद्युत खपत 400 यूनिट से अधिक है। उन्हें कोई भी सब्सिडी नहीं दी जाएगी। इसके तहत पूरे वर्ष में 210 करोड़ की बचत अनुमानित है।
पेंशनधारियों को सातवां वेतनमान का लाभ
विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षकों पदाधिकारियों, पेंशन और पारिवारिक पेंशनधारियों को सातवां वेतनमान का लाभ दिया जायेगा। 1.4.2021 की तिथि से लाभ मिलेगा।