RANCHI : झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक 7 दिसंबर यानि आज होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। बैठक में कई ज्वलंतशील मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। शाम 4 बजे धुर्वा के प्रोजेक्ट भवन में बैठक रखी गई है। बैठक में कैबिनेट की बैठक 15 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र कराने को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। वहीं सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को भी एससी-एसटी, ओबीसी के छात्रों के बराबर छात्रवृति योजना के अतगर्त छात्रवृति दिए जाने का प्रस्ताव आ सकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना के संसोधन के बाद कैबिनेट में पेश किया जा सकता है।
[slide-anything id="119439"]