[Team Insider] देश भर में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में झारखंड में भी इसकी शुरुआत हो गई है। जमशेदपुर में इस टीकाकरण की शुरुआत के मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे।
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन दिए जाने का अभियान शुरू
झारखण्ड में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन दिए जाने का अभियान शुरू किया गया है।इस दौरान जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में लगें वैक्सीन कैम्प में राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिरकत की।
पूर्वी सिंहभूम वैक्सीनेशन में रहा है अव्वल
पूर्वी सिंहभूम जिला पहले से ही वैक्सिनेसन के क्षेत्र में अव्वल रहा है।इसे में अब 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के वैक्सीन की शुरुवात भी हो गई है। राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता और जिले के उपायुक्त ने संयुक्त रूप से इसकी शुरुआत की। जिले में लगभग एक लाख दस हजार बच्चे हैं। जो इस आयु वर्ग में आते है और इन्हें वैक्सिनेट किया जाना है।
समय सीमा पर वैक्सीनेशन की उम्मीद
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्हें जिला प्रसाशन पर पूरा भरोसा है कि तय समय सीमा में जिला प्रसाशन शत प्रतिशत वैक्सीन के लक्ष्य को पूरा कर लेगी। ताकि एक बार फिर या जिला इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन में भी अव्वल रहे।