[Team Insider] चतरा में तेजी से पांव पसारने की जुगत में जूटे अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस को एक बार फिर कामयाबी हाथ लगी है। 5 किलो 166 ग्राम गिला अफीम के खेप के साथ बिहार के दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
बता दे की गिरफ्तार तस्करों के पास से सुरक्षाबंलों ने तस्करी में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल और 250 रुपया नकद भी बरामद किया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार द्वारा राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है।
पूरा मामला
एसडीपीओ ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि लुटूदाग से कोल्हैया की ओर अफीम का खेप लेकर तस्कर तस्करी के लिए जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना प्रभारी व सशस्त्र बल के जवानों ने कोल्हैया बगहा मोड़ के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान ही बिहार के गया जिला अंतर्गत धनगाई थाना क्षेत्र के तिलेतांड गांव निवासी बुधन कुमार और ब्रह्मदेव कुमार नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार तस्कर स्टील के केन में अफीम लेकर तस्करी के लिए जा रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अफीम तस्करों के विरुद्ध अभियान पुलिस का निरंतर जारी रहेगा। किसी भी परिस्थिति में जिले में अफीम तस्करों को पनपने का मौका नहीं दिया जाएगा।