झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना चूहों से की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि ये लोग हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच फूट डालने का काम कर रहे हैं।
दरअसल हेमंत सोरेन बुधवार को साहिबगंज के भोगनाडीह में एक रैली करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बीजेपी का काम हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच फूट डालने का है। RSS चूहों की तरह राज्य में प्रवेश कर रही है और इसे नष्ट कर रही है। जब आप लोग देखें कि ये लोग हांडिया और दारू के साथ आपके गांवों में प्रवेश कर रहे हैं, तो ऐसे तत्वों को बाहर खदेंड़ें। वे चुनाव में सांप्रदायिक अशांति फैलाने और तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’
सोरेन ने आरोप लगाया कि ‘भाजपा समुदायों के बीच नफरत बढ़ाने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में मंदिरों और मस्जिदों में मांस फेंकने जैसे भड़काऊ मामलों में वृद्धि होगी। बीजेपी अपने एजेंडे के लिए राजनेताओं की खरीद में लगी हुई है।’ इसके लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेने का जिक्र किया, जो हाल ही में यह कहते हुए भाजपा में शामिल हुए कि उन्हें झामुमो में सम्मान नहीं मिला और अपमानित किया गया।