केंद्र सरकार कि अग्निपथ योजना के विरोध मे कांग्रेस द्वारा सोमवार को राज्यभर मे प्रदर्शन कर रही है। इस योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की इस योजना को देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है। कांग्रेस के अनुसार 4 साल के बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय कि अगुवाई मे प्रदेश कार्यालय से डीसी ऑफिस तक पैदल मार्च कर अग्निपथ योजना का विरोध किया। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र सरकार नौजवानों के साथ खेल रही हैं और एक दिन यही नौजावान केंद्र कि सरकार के साथ खेलेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने नेतृत्व मे पूरे देश भर मे कांग्रेस अग्निपथ योजना का विरोध कर रही हैं।
अग्नीपथ योजना को देश के इतिहास के लिए काला कानून: बन्ना गुप्ता
वहीं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सहित सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेसी सत्याग्रह पर बैठे हैं। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बिरसानगर संडे मार्केट के समीप सत्याग्रह पर बैठे वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर पश्चिमी में उपायुक्त कार्यालय के समीप मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेसियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे।
अग्नीपथ योजना को देश के इतिहास के लिए काला कानून बताया और कहा इस योजना को लाकर केंद्र सरकार युवाओं को अपने पैसे से ट्रेनिंग देगी उसके बाद कारपोरेट घरानों मैं बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मुहैया कराएगी। उन्होंने अग्निपथ योजना को सेना में ठेकेदारी प्रथा की शुरुआत बताया। साथ ही कहा पहली बार सेना के अधिकारियों को राजनीति में शामिल किया गया है। सेना के अधिकारी राजनीतिक बयान बाजी कर रहे हैं, आजादी के 70 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था। वही चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं।
अग्निवीर स्किम के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह में शामिल हुए पूर्व मंत्री
धनबाद में कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजन किया और रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सेना में अग्निवीर स्कीम के खिलाफ धरना दिया।
मौके पर ब्रजेन्द्र सिंह एवं पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के द्वारा गलत नीति से बनाए गए अग्निवीर योजना का विरोध करती है।इसमें सेना को टारगेट किया गया है 4 साल का नौकरी दिया जा रहा है ना इसमें पेंशन है ना कोई गारंटी है जब तक केंद्र सरकार अग्नीपथ स्कीम को वापस नहीं लेती हैं तब तक कांग्रेस विरोध करती रहेगी। जिस तरह केंद्र सरकार किसानों को लिए बने कृषि बिल को वापस लिया इस तरह इसे भी लेना पड़ेगा।