[Team insider] झारखंड में कोरोना संक्रमण बेलगाम रफ्तार से बढ़ रहा है, थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 4753 नये मरीज मिले। जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30986 हो गई है। रांची में आज 1268 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
अब छोटे बच्चों में भी दिखाने लगा है कोरोना अपना असर
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य में अब छोटे बच्चे भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। एक सप्ताह के अंदर ही 15 बच्चे अस्पताल पहुंच गये हैं। राजधानी में रिम्स और रानी अस्पताल में कुल 15 संक्रमित बच्चों का इलाज चल रहा है। संक्रमित बच्चों में छह माह का बच्चा भी शामिल है।
इन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज
बोकारो में 191, चतरा में 106, देवघर में 229, धनबाद में 183, दुमका में 171, गढ़वा में 59, गिरिडीह में 29, गोड्डा में 58, गुमला में 57, हजारीबाग में 321, जामताड़ा में 46, खूंटी में 32, कोडरमा में 9, लातेहार में 16, लोहरदगा में 60, पाकुड़ में 48, पलामू में 163, रामगढ़ में 84, साहेबगंज में 56, सरायकेला में 55, सिमडेगा में 42 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 118 नये मरीज मिले।