[Team insider] देवघर एम्स देश में पब्लिक सेक्टर का पहला अस्पताल बन गया है, जहां मरीजों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रही है। यह सुविधा बैंक ऑफ बडौदा उपलब्ध करा रहा है। बैंक के जोनल मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि हमें ख़ुशी है कि एम्स जैसे संस्थान के साथ जुड़े हैं। इसमें एम्स देवघर के निदेशक डॉ. सौरव वार्ष्णेय का सहयोग रहा। सुविधा शुरू होने के दौरान परेशानी तो जरुर हुई, लेकिन उस परेशानी का हल निकालते हुए मुकाम पाया है। आगे हमारी प्लानिंग है कि हम कैशलेस के तहत जो कार्ड उपलब्ध करायेंगे वो को ब्रैंड का होगा। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा और एम्स दोनों की ब्रांडिंग होगी।
एम्स को सीएसआर के तहत बस भी उपलब्ध कराई है
बताते चलें कि अभी एम्स देवघर मरीजों को ओपीडी की सुविधा दे पा रहा है। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा कैशलेस की सुविधा भी एम्स के वर्किंग टाइम में सुविधा दे रही है। जैसे ही एम्स 24 घंटे काम करने लगेगा बैंक भी 24 घंटे कैशलेस सुविधा मरीजों को उपलब्ध करायेगा। इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एम्स को सीएसआर के तहत बस भी उपलब्ध कराई है।